हरदोई, जुलाई 12 -- हरदोई,संवाददाता। सवाजपुर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को माफिया अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे की भाई की 2820 वर्ग मीटर भूमि कुर्क कर ली है। कुर्क की गई भूमि की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 33.27 लख रुपए किया की गई है । फर्रुखाबाद जनपद निवासी माफिया अनुपम दुबे पिछले कई वर्ष से जेल में है। इस समय वह मथुरा की जेल में बंद है ।अनुपम दुबे 2017 में बीएसपी के टिकट से सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़े थे। वह तीसरे स्थान पर रहे थे । अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे ने वर्ष 2019 में सवायजपुर में गन्ना कृषक विद्यालय के पास कृषि योग्य भूमि खरीदी थी। बाद में यह भूमि भूखंड में दर्ज हो गई थी। अनुपम दुबे और उनके भाइयों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है शुक्रवार को सवाईपुर के प्रभारी तहसीलदार देशराज भारती के नेतृत्व में राजस्व कर...