फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 25 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। मथुरा जेल में बंद राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन ने ब्लाक प्रमुख की कुर्सी संभाल ली है। दोपहर उन्होंने अपना चार्ज वापस ले लिया है। खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा ने सभी औपचारिकतायें पूरी करायीं। जिलाधिकारी की ओर से शासन को मार्गदर्शन भेजा गया था। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर चार्ज दिलाया गया है। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि 3 नवंबर को सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक लेकर विकास कार्यो पर चर्चा की जाएगी। मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने छह माह के लिए जिला बदर किया था। 13 सिंतबर 2022 को ब्लाक प्रमुख के दायित्वों की जिम्मेदारी जिला बदर की अवधि समाप्त होने तक एसडीएम क...