बरेली, फरवरी 25 -- माफिया अतीक-अशरफ गैंग के गैंगस्टर सद्दाम और उसके गुर्गे लल्ला गद्दी की पिछले सप्ताह डीएम ने 5.29 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की थी। एसडीएम सदर ने सद्दाम और लल्ला गद्दी को प्रॉपर्टी की कुर्की के नोटिस तामील करा दिया गया। एसडीएम सदर मंगलवार को बिथरी पुलिस के साथ कुर्क प्रॉपर्टी पर कब्जा ले सकते हैं। अतीक के भाई अशरफ के इशारे पर उसके सद्दाम ने लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बरेली में काफी प्रॉपर्टी जुटाई थी। अतीक-अशरफ की मौत के बाद लल्ला गद्दी और सद्दाम पर शिकंजा कसता चला गया। पुलिस ने सद्दाम और लल्ला गद्दी समेत 11 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। एसएसपी की रिपोर्ट पर डीएम ने सद्दाम और लल्ला गद्दी की हरुनगला स्थित गाटा संख्या 530 और 531 क्षेत्रफल 1.5810 हेक्टेयर में से 1/10 भाग यानि करीब 03 बीघा जमीन डीएम ने कुर्क करन...