प्रयागराज, फरवरी 23 -- माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर 56 वर्षीय अफाक अहमद ने शनिवार दोपहर कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह उमेश पाल हत्याकांड में मुठभेड़ में ढेर हुए अरबाज का पिता था। घरवालों ने पूरामुफ्ती पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अंदेशा है की इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव निवासी अफाक अहमद शनिवार सुबह किसी काम से गांव गया था। वहां से दोपहर करीब दो बजे वह घर लौटने लगा। कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के साथ ही पूरामुफ्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद था तो अफाक उसकी कार चलाता था। बेटा अरबाज भी माफिया का...