आगरा, मई 4 -- प्रयागराज की नैनी जेल में निरुद्ध माफिया अतीक का गुर्गा असद कालिया शुक्रवार की देरशाम कासगंज जेल में लाया गया है। पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कासगंज की जिला कारागार में पहुंची। प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्या कांड में कालिया शामिल था। असद कालिया प्रयागराज के करेली में प्रापर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर हुए जानलेवा हमले में अतीक व उसके बेटे अली के साथ नामजद था। इसके बाद वह अन्य आपराधिक वारदतों में शामिल रहा। जिसके बाद पुलिस ने उसके असद कालिया के ऊपर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। कालिया अप्रैल 2023 में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से वह नैनी जेल में निरुद्ध था। गत शुक्रवार की देरशाम कासगंज जिला कारागार भेजा गया है। कालिया पर अलग-अलग थानों में आठ मामले हैं दर्ज असद कालिया पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ...