प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग को बड़ी चोट देने वाले दारोगा उपेंद्र प्रताप सिंह का तबादला बनारस कर दिया गया है। बनारस जाने से पहले दारोगा को अनूठे अंदाज में विदाई दी गई। उन्हें बग्घी पर बिठाकर फूल मालाओं से लाद दिया गया। रास्ते में पुष्प ‌वर्षा भी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में इलाके के लोग और जनप्रतिनिधि भी जुटे। उपेंद्र प्रताप सिंह की गिनती तेज तर्रार पुलिस सब इंस्पेक्टर में होती है। अतीक की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने का काम भी उपेंद्र सिंह ने किया था। इसके लिए अफसरों ने दरोगा उपेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र भी दिया था। उपेंद्र सिंह ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पर शिकंजा कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी उपेंद्र सिंह ने पूरामुफ्ती थाना अध्यक्ष रह...