नई दिल्ली, अगस्त 22 -- माफिया अतीक अहमद जिस जमीन पर आलीशान शहर बसाना चाहता था, वहां अब गरीबों का घर बनाने की योजना बनी है। शासन से स्वीकृति मिलते ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर में एक और प्रधानमंत्री आवास योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू करेगा। पीडीए ने शासन को प्रस्ताव को भेजा है। पीडीए ने शहर में गरीबों के आवास बनाने के लिए कई जमीन चिह्नित कर शासन से अनुमति मांगी है। इसमें ससुर खदेरी नदी किनारे लखनपुर गांव के पास की वो जमीन भी है, जिस पर माफिया अतीक अहमद अलीना सिटी बनाना चाहता था। अलीना सिटी अतीक का ड्रीम प्रोजेक्ट था। 500 बीघा से अधिक जमीन पर आवास बनने लगे थे. लेकिन अवैध तरीके से बसाई जा रही टाउनशिप को धराशायी कर दिया गया था। अलीना सिटी के साथ अहमद सिटी भी बसाई जा रही थी। बताते हैं कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अतीक अहमद ने कि...