रिषिकेष, मई 18 -- उत्तराखंड आंदोलनकारियों की बैठक रविवार को नगर निगम स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित की गई। इस दौरान सरकार से प्रदेश में पनप रहे भू-माफिया, शराब माफिया और अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में मुख्य वक्ता बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का मामला अभी तक न्यायालय में ही लंबित है। मामले में प्रदेश सरकार उचित पैरवी करे। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई बार मंचों से घोषणा कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक यह कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक चिन्हीकरण से छूटे राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित तक नहीं किया गया है। अधिकांश राज्य आंदोलनकारी 60 वर्ष से ऊपर की आयु के हो चुके हैं, उन्हें पेंशन पट्टा ...