गढ़वा, मई 13 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बालू माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मी को कुचल कर मार देने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को घटनास्थल लिबरा बालू घाट पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था। उससे पूर्व वहां पूरे दिन बालू का उठाव होता था। काफी संख्या में ट्रैक्टर लगे रहते थे। घटना के बाद से वहां न तो वाहन नजर आया न ही कोई व्यक्ति। नदी में छत्तीसगढ़ की सीमा से बालू उठाव के लिए ट्रैक्टर के टायरों के निशान साफ नजर आ रहे थे। बालू माफियाओं का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया कि घाट पर जाने के लिए जंगल में कई रास्ते बना दिए गए हैं। जंगल में जगह-जगह बालू डंप के निशान हैं। यही नहीं कनहर नदी में झारखंड की तरफ बाकायदा पत्थर बिछाकर दूसरी ओर जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धुरकी स्थित कनहर नदी के विभिन्न घाटों से बड़े प...