नवादा, जून 12 -- नवादा, अरविन्द कुमार रवि। नवादा पुलिस द्वारा शराब, बालू, जमीन व साइबर अपराध से जुड़े माफियाओं की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई जिले में शुरू कर दी गयी है। नवादा पुलिस द्वारा संपत्ति जब्ती से संबंधित 14 प्रस्ताव अब तक कोर्ट में समर्पित किये जा चुके हैं। इनमें 10 बालू माफियाओं, 03 साइबर माफिया व 01 जालसाजी (नसीम ब्रदर्स) के आरोपित से जुड़े मामले शामिल हैं। इनमें से 04 मामलों में कोर्ट द्वारा संबंधित आरोपितों को नोटिस इश्यू कर दिया गया है। ताकि वे अपना पक्ष कोर्ट में रख सकें। संपत्ति अर्जित करने से संबंधित ठोस दस्तावेजी साक्ष्य नहीं रहने पर उनकी संपत्ति या तो पीड़ित पक्ष को दे दी जाएगी अथवा सरकार द्वारा जब्त कर ली जाएगी। नवादा एसपी अभिनव धीमान द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जिले भर के एसडीपीओ...