गया, मई 24 -- माप-तौल विभाग ने दुकानों की जांच के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू किया है। शनिवार को विभाग की विशेष टीम परैया बाजार पहुंची। यहां बाजार के विभिन्न इलाकों की करीब 51 दुकानों की जांच की। माप-तौल उपकरणों के साथ ही प्रमाण पत्र की जांच की गई। इसमें 31 दुकानदारों को नोटिस भी दी गई। सभी नोटिस वाले दुकानदार माप-तौल उपकरणों का सत्यापन कराने व प्रमाण पत्र लेने को कहा गया। दुबारा जांच में पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई। माप तौल निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि शनिवार को परैया बाजार के मेन रोड,टिकारी रोड व थाना रोड स्थित 51 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। किराना की 21, बर्तन की छह, मिठाई की 11 , पांच गल्ला दुकान, एक तेल मिल और एक छड़-सीमेंट के प्रतिष्ठान की जांच की गयी। इन दुकानों में माप-तौल उपकरणों व सत्यापन प्रमाण पत्र ...