नवादा, नवम्बर 17 -- नवादा। राजेश मंझवेकर गांव से लेकर शहर के बाजारों में घटतौली का गोरखधंधा चरम पर है, जिससे आम उपभोक्ता खुलेआम ठगे जा रहे हैं। किराने की दुकानों से लेकर सब्जी मंडियों और पेट्रोल पम्पों तक, हर जगह कम तौलने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। उपभोक्ताओं को यह आर्थिक चोट तब और अधिक लगती है, जब इस पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदार माप-तौल विभाग अर्थात विधिक माप विज्ञान विभाग खुद कर्मचारियों की कमी, संसाधनों की कमी और घोर लापरवाही का शिकार है। विभाग की निष्क्रियता के चलते विक्रेता बिना सत्यापित बटखरों, तराजुओं में छेड़छाड़ और कई मामलों में इलेक्ट्रॉनिक कांटों को हेरफेर करके ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। हर सौदे में हो रही है चोरी, नियंत्रण शून्य बाजार में घटतौली के तरीके बेहद आम और सामने होते हैं। सब्जी विक्रेता अक्सर पुराने, घिसे ह...