बक्सर, जुलाई 11 -- लगाई गुहार बड़का सिंहनपुरा के ग्रामीण ने जमीन की मापी के लिए सीओ को दिया था आवेदन पहली बार मापी शुरु हुई तो सीओ ने बंद करा दिया था, दूसरी बार नहीं पहुंचे कर्मी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जमीन की मापी में लापरवाही के खिलाफ प्रभारी लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स ने सिमरी के अंचल अमीन और नाजिर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। सिमरी अंचल के सिंहनपुरा गांव निवासी शंकर दयाल ओझा ने बड़का सिंहनपुरा स्थित जमीन की मापी के लिए सिमरी सीओ को आवेदन दिया था। बताया गया कि 6 जून को मापी शुरु हुई। लेकिन फिर सीओ ने मापी कार्य को रोक दिया। पुनः 18 जून को मापी की तारीख मुकर्रर हुई। लेकिन उस दिन स्थल पर कोई नहीं पहुंचा। मापी के मामले को लटकाने के खिलाफ ग्रामीण ने अनुमंडलीय लोक शिकायत में परिवाद दायर कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। सुन...