सुपौल, मई 18 -- किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक तेलियारी पीरगंज का हाल लगभग सात सौ मीटर सड़क की मापी के बाद भी नहीं हुआ नर्मिाण सड़क नर्मिाण नहीं होने से लोगों को आवागमन में होती है परेशानी किशनपुर। किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक तेलियारी पीरगंज गांव के लोग आज भी पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि लगभग एक किमी सड़क नक्शे में अंकित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार सड़क की मापी भी कराई गई। इसके बाद लगभग 300 मीटर पक्की सड़क का नर्मिाण कराया गया। लगभग सात सौ मीटर सड़क की मापी के बाद अब तक नर्मिाण नहीं हो पाया है। इस सड़क से मौजहा, बौराहा और जौबहा पंचायत के लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल दो सौ मीटर सड़क की मापी की गई और सड़क पर मट्टिी भराया गया, लेकिन कोसी नदी के उफान के कारण स...