गोपालगंज, सितम्बर 14 -- गोपालगंज। जिले के थावे थाने के खानपुर अजमत गांव में रविवार को मापी के दौरान 5 कड़ी जमीन को लेकर हुई मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देख-रेख दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भों में मिली जानकारी के अनुसार गोपाल महतों व उनके पड़ोसी के बीच जमीन की मापी चल रही थी। जिसमें 5 कड़ी जमीन का कम होने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। उधर, सदर अस्पताल में तैनात पुलिस ने घायलों का फर्द बयान लेकर संबंधित थाने को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...