गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मापतौल विभाग में ताला लगने के कारण बाजार में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। मानक तराजू के बदले दुकानकार मनमानी तरीके से सामान्य तराजू से बेरोक टोक कारोबार कर रहे हैं। उसके कारण दुकानदारों का घटतौली हावी है। कई जगहों पर दुकानदार ग्राहकों को ईंट, पत्थर से तौलकर सामग्री दे रहे हैं। उसका नुकसान ग्राहकों को उठाना पड़ रहा है। बाजार में किराना सामान से लेकर सब्जी, फल का कारोबार भी बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू के बदले आज भी ईंट पत्थर का उपयोग माप तौल में किया जा रहा हैं। उसके बाद भी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है। विभाग में हमेशा ताला लगा रहता है। विभाग में साहब से लेकर चपरासी तक किसी की भी पदस्थापना नहीं हुई है। आम लोगों की बात तो दूर जिलास्तर के कई वरीय पदाधिकारी भी पूछने पर यह नहीं बता पाते कि मापतौल विभाग...