अमेठी, सितम्बर 15 -- यूपी में पति-पत्नी वो वाला एक और मामला सामने आया है। अमेठी में कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा गांव में युवक को जब अपनी पत्नी का किसी से अफेयर का पता चला तो पहले समझाने की कोशिश की। जब काफी समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मान रही थी तो पंडित को बुलाकर मंदिर में पत्नी की उसके प्रेमी से ही शादी करा दी। खुद पति ने शादी के दौरान मौजूद रहते हुए कई रस्में निभाईं। इसका वीडियो भी बनवाया। अब खुद पति के द्वारा पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का वीडियो वायरल भी हो रही है। पूरे दीना का पुरवा मजरे सिंदुरवा निवासी शिवशंकर प्रजापति की शादी इसी साल दो मार्च को पूरबगांव रानीगंज निवासी उमा देवी से हुई थी। शादी के बाद भी उमा लगातार फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जब शिवशंकर ने जानकारी की तो पता चला कि उसकी पत्नी का नियावां निवासी विशाल ...