बागपत, मार्च 7 -- बड़ौत में हुए निर्वाण लड्डू महोत्सव हादसे के बाद गुरुवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बड़ौत पंहुचा। जहाँ उन्होंने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के चेक सौंपे। साथ ही सरकार से पीड़ितों को 50-50 लाख रुपये दिए जाने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान, सपा राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, जिलाध्यक्ष रविंद्र देव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री तराबुद्दीन, संदीप भारद्वाज, मनोज चौधरी, शालिनी राकेश, ललित जैन, नवीन जैन, शोकेन्द्र तोमर, मनोज पंवार शामिल रहे। पाश्र्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिनिधि मंडल ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं सुरेश जैन, कम...