बागपत, नवम्बर 16 -- नगर में दिगंबर जैन हाई स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में मान स्तंभ प्रतिष्ठा व कलशारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आचार्य नयन सागर के पावन सानिध्य में मान स्तंभ पर आदिनाथ भगवान की चार प्रतिमाएं विराजमान की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पूर्ण होने तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। नगर के गांधी रोड स्थित मान स्तंभ परिसर में तीन दिवसीय मान स्तंभ प्रतिष्ठा व कलशारोहण कार्यक्रम का विधि विधान से समापन हो गया। दिगंबर जैन हाई स्कूल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में जैन श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आचार्य नयन सागर महाराज, पंडित अशोक शास्त्री सहित 10 लोगों ने 51 फीट की ऊंचाई पर बने मान स्तंभ पर मंत्रोच्चार कर आदिनाथ भगवान की चार जिन प्रतिमाएं विराजमान की। चारों प्रतिमाओं को बारी-बारी...