कानपुर, नवम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के सरदारपुर निवासी महेंद्र के साथ तय हुई थी। शादी के बाद उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया व बात करता रहा। आरोप है कि महेंद्र ने उसे फोन करके बीती 28 सितंबर को बुलाया। वह किसी तरह से सड़क के किनारे पहुंची। इस पर महेंद्र उसे अपनी बाइक से संदलपुर क्षेत्र के किसी सुनसान जगह पर ले गया। पहले उससे बातें करता रहा,बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की व गलत कार्य करने का दबाव बनाया। आरोप है कि मना करने पर वह वहीं उसे छोड़कर चला गया। किसी तरह वह घर पहुंची। शाम को महेंद्र ने फिर से फोन किया और कहा कि तुम्हारा स्वभाव बहुत अच्छा है,और वह तुमसे ही शादी करेगा। इस पर फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं रिश्ता पक्का होते समय उसके पिता ने नेग न...