रामपुर, जुलाई 13 -- रविवार को करनपुर में जिला मंत्री ऋषि पाल के निवास पर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने समाज के लोगों से अपने अधिकार प्राप्त कर संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में जिला अध्यक्ष ने अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तुरैहा मछुआ समाज के मान सम्मान वह अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। कहा जब तक समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील नहीं होंगे तब तक उनका शोषण होता रहेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से पंचायत चुनाव में जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधान बीडीसी के लिए समाज के लोगों को अपना समर्थन देने की बात कही। जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने सैदनगर ब्लॉक अध्यक्ष जावेश राम तुरैहा को नियुक्त किया। इस मौके पर रामप्रसाद तुरैहा, दौलत र...