प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- देहात कोतवाली के एटीएल मैदान में मंगलवार दोपहर मृत मिले रानीगंज पंडित का पुरवा हरनाहर गांव निवासी आकाश यादव के परिजन 24 घंटे मान मनौव्वल के बाद गुरुवार शाम अंतिम संस्कार को राजी हुए। पुलिस को आश्वासन दिया कि वह शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर देंगे। रानीगंज थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा हरनाहर गांव निवासी उदय राज यादव के 22 वर्षीय बेटे आकाश यादव का मंगलवार दोपहर देहात कोतवाली इलाके में लखनऊ वाराणसी हाईवे किनारे एटीएल मैदान में उसका शव पाया गया। सऊदी अरब से पिता के आने पर बुधवार को डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। हालांकि मौत का कारण नहीं साफ हो सका। ऐसे में जांच के बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव बुधवार शाम घर पहुंचा तो परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे और अं...