बिजनौर, दिसम्बर 1 -- जयपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चांदपुर की बेटी मान्या मित्तल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। मान्या की इस सफलता से नगर में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लग गया। नगर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विशाल मित्तल की पुत्री मान्या मित्तल ने जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पोज़ीशन में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ ही 10 मीटर पोज़ीशन में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर अपने जिले और नगर का नाम रोशन किया। मान्या की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे नगर में उत्साह का माहौल है। परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं, वहीं नगरवासियों ने भी मान्या के घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं द...