फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- आईसीएसई-आईएससी परिणाम ---- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईसीएसई-आईएससी ने बुधवार को 10वीं एवं 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। 12वीं के परिणाम में कला संकाय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। कला संकाय की मान्या कपूर और राधिका जिले में टॉपर रही। वहीं 10वीं कक्षा में गर्व गोयल ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बता दें कि स्मार्ट सिटी में सेक्टर-21 स्थित जीवा पब्लिक स्कूल एक मात्र आईसीएसई-आईएससी से मान्यता प्राप्त है। विद्यालय में सुबह से परिणाम को लेकर काफी चहलकदमी रही। छात्रों ने अध्यापकों के साथ अच्छे परिणाम का जश्न मनाया। 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में बुलाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान और उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मिठाई ख...