मैनपुरी, जुलाई 22 -- मान्यता के बिना संचालित किए जा रहे घिरोर के पांच निजी स्कूलों पर ताला लगा दिया गया। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर बीएसए दीपिका गुप्ता ने ये कार्रवाई की। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में ट्रांसफर करने की कार्रवाई कराई जा रही है। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। बीएसए की ओर से मान्यता विहीन चल रहे स्कूलों को बंद करने के निर्देश पहले ही दिए गए थे, मगर घिरोर के ये स्कूल फिर भी संचालित किए जा रहे थे। बीएसए दीपिका गुप्ता ने 10 जुलाई को सभी बीईओ को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों और बिना मान्यता के स्कूलों में संचालित की जा रही अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन बंद कराएं। ऐसे 62 स्कूलों का चिह्नीकरण किया गया ...