आजमगढ़, जुलाई 29 -- आजमगढ़, संवाददता। शिक्षा विभाग में बच्चों के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जाता है, यह नमूना सोमवार को सगड़ी क्षेत्र के विद्यालय सेक्रेट हर्ट पर देखने को मिला। इस विद्यालय की मान्यता महज कक्षा आठ तक है, लेकिन पिछले सत्र से वह 12 तक की कक्षाएं संचालित कर रहा था। जीयनपुर बाजार से लाटघाट के बीच स्थित धनछुला ग्राम में स्थित सक्रेट हर्ट स्कूल का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सोमवार को निरीक्षण किया। जिसमे अमान्य कक्षाएं संचालित पायी गयी। पूछने पर पता चला कि वर्ष 2023 से केवल क्लास 1 से 8 तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन मौके पर 12वीं तक विद्यालय संचालित होना पाया गया। इस संबंध में आवश्यक अभिलेख मांगा गया तो संचालक ने विलंब किया। इस पर बीएसए ने मान्यता संबंधी समस्त अभिलेख कार्यालय में जमा करने के लिए निर्देश दिया। बीएसए ने ...