मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। जिले के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रबंधक एवं संचालकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) विजेता को सौंपे पत्रक में एसोसिएशन के सदस्यों ने समस्याओं का तत्काल समाधान किए जाने की मांग की। कहा कि प्रदेश सरकार के चलते समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा शासन से निर्धारित पाठ्यपुस्तकों की बाजार में उपलब्धता न होने के कारण बच्चों के शिक्षण कार्य में बांधा उत्पन्न हो रहा है। प्रदेश सरकार आगामी सत्र के लिए 15 मार्च तक जनपद के सभी पुस्तक विक्रेताओं के यहां पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध करा दें, जिससे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तकों की कमी का सामना न कर...