सहारनपुर, मार्च 19 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आरटीई के बकाया भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्रत्यावेदन सीडीओ को सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि 016 से आरटीई के बच्चे निशुल्क निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। बच्चों को ड्रेस और किताब का पैसा सरकार द्वारा अभिभावकों को देने का प्रावधान है। लेकिन पिछले वर्ष भी एक वर्ष का पैसा दिया है। इस वित्त वर्ष में भी एक ही वर्ष का पैसा अवमुक्त किया गया है। बिजली के बिल हाउस टैक्स और स्कूलों के शिक्षकों को वेतन देना निजी स्कूलों के लिए चुनौती बन गया है इसलिए सरकार को चाहिए बिजली पानी निजी स्कूलों को मुफ्त दें और निजी स्कूलों के शिक्षकों को मद्ररसो के शिक्षकों की तरह मानदेय देने का प्रावधान किया जाए। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष जितेंद...