सहारनपुर, जुलाई 22 -- गंगोह मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उत्तर प्रदेश की ब्लॉक इकाई की साधारण सभा की बैठक में विद्यालयों के यू- डाइस कोड व आर.टी.ई. पोर्टल संबंधी समस्याओं, संगठन की प्रगति व सदस्यता शुल्क पर विचार विमर्श किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने संगठन की एकता पर बल देते हुए एक और एक ग्यारह बनकर कार्य करने और अपनी समस्याओं को संगठन के माध्यम से निस्तारित करने पर बल दिया। ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, तहसील अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सुरेश सैनी, पदम सिंह खटाना, सुशील कुमार, सतवीर सिंह ने भी अपने विचार रखें। जिला संरक्षक सोमवीर शर्मा ने आभार जताया। अध्यक्षता डॉ. बलवीर सिंह सैनी ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...