अररिया, अप्रैल 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,2025 के उपरांत एवं आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष चर्चा को लेकर सोमवार 21 अप्रैल को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक आहूत की गई है। उपरोक्त जानकारी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडये ने देते हुए बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण,स्वच्छ, भयमुक्त और निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंड एवं दिशा- निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराने को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी। बैठक की सूचना मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ साथ अधिकारियों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...