अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने का फिर अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के पांच स्कूल अवैध रूप से संचालित मिले है। पांचों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मान्यता विहीन विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर हिमांशु कुमार मिश्रा ने प्राइवेट विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण आरडी नेशनल शिक्षण संस्थान जमुनीपुर, यहीं के कन्या पाठशाला, केशव प्रसाद शिक्षण संस्थान कोटवा महमदपुर, विजय पब्लिक स्कूल कोटवा महमदपुर एवं वंशराज केश कुमारी स्मारक विद्यालय सूबेदार का पूरा लालापुर का किया। सभी में अवैध रूप से कक्षाएं संचालित होता मिला। आरडी नेशनल शिक्षण संस्थान की मान्यता कक्षा पांच तक ही है, लेकिन मौके पर यशोदानन्द हायर सेकेण्ड्...