अल्मोड़ा, जनवरी 22 -- अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज को पीजी की मान्यता तो मिल गई है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए यहां छात्र-छात्राएं नहीं पहुंच रहे हैं। दो बार काउंसिलिंग के बाद भी मात्र दस छात्र ही पीजी में प्रवेश लेने के लिए पहुंचे हैं। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का संचालन 2022 से शुरू हो गया था। अब तक यहां सिर्फ एमबीबीएस कोर्स का ही संचालन होता था। इस बार नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से इसे पीजी की मान्यता भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...