गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले के निजी विद्यालयों को आरटीई एक्ट के तहत मान्यता प्रदान करने के लिए भौतिक सत्यापन शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव के निर्देश के आलोक में जिले में संचालित निजी विद्यालयों को आरटीई एक्ट के तहत मान्यता प्रदान करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें 32 निजी विद्यालय संचालकों की ओर से आवेदन किया गया है। उन निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उसके लिए बंशीधर नगर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, गढ़वा के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे, बंशीधर नगर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय को विभिन्न स...