देवरिया, सितम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। मान्यता के नाम पर वसूली के लिए बेसिक शिक्षा विभाग बदनाम रहा है। अनुचर के गिरफ्तार होने की घटना ने विभाग के सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। उधर अनुचर के पकड़े जाने के बाद पुलिस की विवेचना में कईयों की कलई खुल जाएगी। देवरिया जिले में एंटी करप्शन टीम की नजर है। बावजूद इसके अधिकारियों व कर्मचारियों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। आए दिन घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंच रही है और कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन बदलाव नहीं दिख रहा है। जिले में एंटी करप्शन की यह कार्रवाई पहली बार नहीं है। 30 अगस्त को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को सदर तहसील गेट से घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसी तरह 30 अगस्त 2022 को एंटी करप्शन की टीम ने बरहज तहसील में तैनात रहे लेखपाल ...