प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, घूरपुर, संवाददाता। दांदूपुर स्थित करमा पैरामेडिकल कॉलेज में इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) से मान्यता की मांग को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन गुरुवार को जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर 120 से छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया और पैरामेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की। एडीएम सिटी ने छात्रों की मांग के बावत कॉलेज प्रबंधन से मान्यता को लेकर बातचीत की। कॉलेन प्रबंधन ने कहा कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल से जल्द ही मान्यता प्राप्त की जाएगी। इसके लिए 15 दिन समय चाहिए। एडीएम सिटी की ओर से मिले आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन स्थगि...