रामपुर, अगस्त 8 -- तहसील स्वार में आठवीं तक के मान्यता प्राप्त स्कूल में तीन निजी विद्यालयों में इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन पाए जाने पर डीआईओएस ने स्कूल संचालन पर रोक लगाए जाने के लिए नोटिस जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वार के राज आदर्श जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला चक स्वार में कक्षा 9 एवं 10, मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल स्वार में कक्षा 11 एवं 12 और मदर इंडिया उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्वार में कक्षा 11 एवं 12 की कक्षाओं का अवैध रूप से संचालन होता पाया गया। डीआईओएस अंजलि अग्रवाल ने बताया कि सभी विद्यालयों को अवैध संचालन को बंद कराने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि कक्षाओं का संचालन होता पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...