बेगुसराय, नवम्बर 27 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन बरगद छाप की गढ़हरा शाखा के प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास पूर्वक संविधान दिवस मनाया। मौके पर शाखा सचिव कृष्ण कान्त ने कहा कि चुनाव जीतने के एक साल बाद भी रेलवे प्रशासन के द्वारा यूनियन को संवैधानिक अधिकार से वंचित कर शाखा कार्यालय आवंटित नहीं किया गया है। इस वजह से आज एक साल से बिना कार्यालय के गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और आज संविधान दिवस भी इधर-उधर मनाने को मजबूर हैं। विडंबना यह कि रेलवे प्रशासन की ओर से गैरमान्यता वाले यूनियन को जो चुनाव हार गया, उसके लिए कार्यालय आवंटित किया गया है। मौके पर सहायक मंडल सचिव अजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो, उपाध्यक्ष धनंजय यादव, संयुक्त सचिव नबोध कुमार, कोषाध्यक्ष राधे मंडल, मनीष क...