बेगुसराय, मार्च 9 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। मान्यताप्राप्त ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन की बरौनी और गढ़हरा शाखा कमेटी के गठन को लेकर स्काउट पार्क गढ़हरा में चुनाव सभा का आयोजन रविवार को हुआ। इसके बाद कर्मचारियों की सर्वसम्मति से दोनों शाखाओं की कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गढ़हरा शाखा में कृष्ण कान्त शाखा सचिव, पप्पू कुमार शाखा अध्यक्ष और विद्यानंद चौधरी कोषाध्यक्ष चुने गए। साथ ही, शाखा के अन्य प्रतिनिधियों में रंजीत कुमार महतो, सौरभ कुमार, धनंजय यादव, नवोध कुमार, अनिल चौधरी, संजीत कुमार, प्रेम कुमार प्रभांशु, राधे मंडल, सूरज कुमार, दिलीप कुमार,आत्मा राम रजक चुने गए। इसके अलावा बरौनी पूर्व शाखा कमेटी में सर्वसम्मति से चन्द्रकान्त झा शाखा सचिव, जितेंद्र कुमार आजाद शाखा अध्यक्ष व शंकर राम कोषाध्यक्ष चुने गए। शाखा के अन्य प्रत...