ऋषिकेश, अगस्त 6 -- उत्तराखंड इस समय संकट में है। मॉनसूनी बारिश के बाद उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना ने प्रदेश की स्थिति और भयावह कर दी है। जगह-जगह नदी नाले ऊफान पर हैं तो वहीं कई रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। धराली में तो जैसे पूरी दुनिया ही उजड़ गई। उत्तरकाशी की त्रासदी का असर पवित्र नगरी ऋषिकेश में भी दिखने लगा है। यहां गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं। इस दौरान एक अजब नजारा भी देखने को मिला। ऋषिकेश में बीचोबीच मौजूद भगवान शिव की मूर्ति के नीचे गंगा नदी का तेज बहाव था,मानो मां गंगा महादेव के चरण धो रही हों।दिखा गजब का नजारा ऋषिकेश से आज एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। लगातार हो ही बारिश और धराली में आई त्रासदी के बाद से गंगा नदी का पानी वहां मौजूद भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा के करीब पहुंच गया है। एक बार ...