नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के बैसारन में आम दिनों की तरह सैलानी प्रकृति का आनंद ले रहे थे। घने जंगलों से घिरा यह मैदान हमेशा की तरह गुलजार था, हालांकि इस दिन पर्यटकों की संख्या कुछ कम थी। करीब 1,000 से 1,500 लोग मौजूद थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी। तभी अचानक गोलियों की गूंज ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। आतंकवादियों ने झाड़ियों से निकलकर हमला बोल दिया। गुजरात निवासी विनय भाई जैसे ही टट्टू पर सवार होकर बैसारन में प्रवेश करने वाले थे, गोलियों की आवाज सुनाई दी। एक पुलिस अधिकारी ने उनके हवाले से कहा, "लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मुझे नहीं पता गोली कहां से चली, लेकिन मेरी कोहनी में लग गई।" प्रत्यक्षदर्शियों और बचने वालों के अनुसार, 3 से 4 लोग वर्दी में घने ज...