लखीसराय, दिसम्बर 23 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत अंतर्गत मानो गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जहर खाने से एक विधवा महिला और उसकी किशोरावस्था की पुत्री की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान विधवा महिला गौरी देवी (53 वर्ष), पति स्व. छोटू बिंद, और उसकी पुत्री काजल कुमारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना सूचना मिलने के बाद मुखिया प्रतिनिधि नीलेश सिंह वहां पहुंचे, उन्होंने भी घटना की जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात महिला और उसकी पुत्री ने जहर खा लिया। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दरवाजा काफी देर तक खटखटाया लेकिन दरबाजा नहीं खुला, इसके बाद ग्...