गुरुग्राम। कृष्ण कुमार, अगस्त 3 -- गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान चरम पर है। 5 अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले ही भाजपा और निर्दलीय पार्षदों के बीच खींचतान जारी है। इसी कड़ी में भाजपा ने निर्दलीय पार्षदों के खेमे में सेंध लगाते हुए पांच पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल करके गुप्त यात्रा पर नेपाल भेज दिया है। यह कदम निर्दलीय खेमे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मानेसर निगम के इस चुनाव को सिर्फ मेयर पद तक सीमित नहीं माना जा रहा है। इसमें गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह की राजनीतिक साख भी दांव पर लगी है। दोनों गुट अपने-अपने समर्थकों को इन महत्वपूर्ण पदों पर बैठाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इससे चुनाव का परिणाम ...