गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मानेसर नगर निगम ने गांव के दो वार्डों में पुरानी और खराब हो चुकी सीवर लाइनों को बदलने का फैसला किया है। करीब 12 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यह परियोजना पूरी होगी, जिससे वार्ड नंबर 10 और 11 के लगभग 80,000 से 1 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। इस काम में सिर्फ सीवर लाइन ही नहीं, बल्कि नई पानी की लाइनें भी बिछाई जाएंगी और क्षतिग्रस्त सड़कों का भी निर्माण होगा। बता दें कि मानेसर गांव में निगम गठन के बाद से नई सीवर लाइन डालने, पानी की लाइन और सड़कों के निर्माण करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से की जा रही थी। साल 2021-22 में निगम ने कुछ ही क्षेत्र में सीवर लाइन और सड़कों का निर्माण किया था। इस कारण ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना कर...