गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम। हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने मानेसर को जोड़ने वाली सड़कों से अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण किया जाएगा। इसमें कासन में 16.5 फीट लंबी गांव की सड़क का 500 मीटर का हिस्सा, खोह में 66 फीट लंबी मुख्य सड़क का 500 मीटर का हिस्सा शामिल है। इन सड़कों के चौड़ी होने से यातायात प्रभावित नहीं होगा। एचएसआईआईडीसी के प्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अवैध निर्माणों ने 66 फीट चौड़ी सड़क को लगभग 30 फीट तक कर दिया था, जिससे लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही थी। एचएसआईआईडीसी ने एक योजना तैयार करके जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाथ को ड्यूटी मजिस्ट्रेड नियुक्त करके पिछले दिनों कार्रवाई की गई। उन्होंने 50 दुकानें, पांच घर और करीब 100 अस्थाई ढांचों को ध्वस्त कर किया था। कई बार निवासियों ...