गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने पार्षदों के साथ एक बैठक में कहा कि निगम अधिकारी और पार्षद मिलकर जनहित के कामों को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने वार्डों में बने सामुदायिक केंद्रों (कम्युनिटी सेंटरों) और बैडमिंटन कोर्ट के रखरखाव के लिए एचकेआरएन के माध्यम से चौकीदार नियुक्त करने की बात कही। इसके अलावा, गांवों में जोहड़ों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर उनका सौंदर्यीकरण भी करवाया जाएगा। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव और डिप्टी मेयर रीमा चौहान भी मौजूद थीं। प्रवीन यादव ने मांग की कि शहर के तीन फ्लाईओवर - वाटिका, रामपुरा और आईएमटी के नीचे वर्टिकल गार्डन बनाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि गांवों में जोहड़ों की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस पर, आयुक्त ने अधिकारियों को पुराने रिकॉर्ड के आधार...