गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम के सभी वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र तैयार किए जाएंगे। यह बात मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कही। शुक्रवार को उन्होंने गांव खोह का दौरा किया। उनके साथ पार्षद रविंद्र यादव मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि गांव खोह में पीने के पानी की सप्लाई के लिए आठ ट्यूबवेल मंजूर हो गए हैं। चार ट्यूबवेल आमजन को समर्पित कर दिए हैं। चार ट्यूबवेल लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। गलियों में सीवर लाइन का काम जल्द शुरू करवाने का भी आश्वासन दिया। स्ट्रीट लाइट लगाने और तालाब का जीर्णोंद्धार करने के आदेश अधिकारियों को दिए। मेयर ने इस गांव में एक कम्युनिटी सेंटर बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर नगर निगम के जेई आसिफ खान, सुनील कुमार, एसआई सुमित कुमार, गांव खोह निवासी रामानंद यादव, नरेश, राष्ट्रपाल य...