गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। डिजीटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत भू-मालिकों की सटीक पहचान सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम मानेसर ने केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट 'नक्शा' के तहत निगम क्षेत्र की जमीन का व्यापक सर्वे शुरू कर दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत निगम क्षेत्र की प्रत्येक प्रॉपर्टी का डिजिटल डेटा तैयार होगा। सर्वे की शुरुआत गांव गढ़ी, हरसरू, भांगरौला और हयातपुर से हो चुकी है। यह सर्वे राजस्व विभाग के सहयोग से किया जा रहा है और इसमें निगम क्षेत्र की निजी, सरकारी, वाणिज्यिक संस्थानों और सेक्टरों सहित सभी भूमि का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाना और आमजन को अपने राइट्स ऑफ लैंड रिकॉर्ड की सटीक जानकारी ड...