गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर के सेक्टर-6 में एक गत्ता बॉक्स फैक्टरी में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही मानेसर दमकल केंद्र से दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग को तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ललित ने बताया कि सुबह के समय प्लॉट नंबर-28 की फैक्टरी में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके के लिए निकाली गई। टीमें नौ बजे आग बुझने के बाद भी खड़ी रही। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फैक्टरी में रखे क...