गुरुग्राम, जनवरी 27 -- गुरुग्राम और मानेसर में नौकरी करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने गुरुग्राम के मानेसर में पांच और श्रमिक कैंटीन शुरू करने की योजना तैयार की है। इसमें मानेसर सेक्टर-4, 5 और सेक्टर-8 में कैंटीन शुरू करने के जमीन चिंहित कर ली गई। कैंटीनों में केवल 10-15 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले समय में 20 नई कैंटीनें भी शुरू की जाएगी। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध होगा भोजन एचएसआईआईडीसी के अनुसार मानेसर में दो लाख से अधिक श्रमिकों को कम दर पर भोजन उपलब्ध कराना है। कैंटीनों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोजन उपलब्ध होगा। भविष्य में 20 नई कैंटीन शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। यह पहल हरि...