गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी के काम न करने से उद्यमियों में नाराजगी बढ़ी गई है। नवंबर 2025 में नगर निगम मानेसर के साथ मानेसर के आठ सेक्टरों के रखरखाव का समझौता हुआ था। लेकिन न तो सीवर सफाई और न ही सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव है। उद्यमियों का आरोप है कि एचएसआईआईडीसी के कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियों पर स्पष्टता की कमी है। मानेसर सेक्टरो में रखरखाव कार्य से लेकर सड़क मरम्मत नहीं हो रही है। उद्यमी मनोज कुमार, संजीव गुप्ता, दलजिंदर सिंह, संजय यादव, एनपी सिंह, पुनीत कुमार ने कहा कि मानेसर में काम करना पहले से कहीं अधिक मुश्किल हो गया है। खराब सड़कें समय, ईंधन और मशीनरी तीनों का नुकसान कर रही हैं। वहीं गंदगी के ढेर स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा...